बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से ठीक एक दिन पहले राजधानी पटना में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. गुरुवार को जदयू (JDU) कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर वाला पोस्टर लगाया गया, जिस पर लिखा है — “टाइगर अभी जिंदा है.” इस पोस्टर के नीचे पार्टी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर भी संदेश साझा किया गया — “बस अब एक दिन का इंतजार… फिर से आ रही है नीतीश सरकार.”
Bihar Election : उपेंद्र कुशवाहा ने परिवार संग सासाराम में खाए गोलगप्पे!
पोस्टर लगने के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. इसे जदयू समर्थकों द्वारा अपने नेता में विश्वास जताने और कार्यकर्ताओं के मनोबल को ऊंचा रखने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. चुनाव नतीजों से पहले इस तरह के नारों से पार्टी अपने समर्थकों को यह संदेश देना चाहती है कि नीतीश कुमार अब भी “राजनीति के टाइगर” हैं और सत्ता में वापसी के लिए तैयार हैं.
राजधानी के कई इलाकों में भी “टाइगर अभी जिंदा है” वाला पोस्टर लोगों का ध्यान खींच रहा है. सोशल मीडिया पर जदयू समर्थक इस नारे को तेजी से शेयर कर रहे हैं, जबकि विपक्षी दल इस पर तंज कसने से नहीं चूक रहे.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे 14 नवंबर (शुक्रवार) को घोषित किए जाएंगे. उससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर पर जीत के दावे तेज कर दिए हैं. अब नतीजे ही तय करेंगे कि “टाइगर” की दहाड़ जारी रहती है या फिर सत्ता की बाजी किसी और के हाथ लगती है.

























