पूर्णिया के रुपौली में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने महागठबंधन के समर्थन में जनसभा की. दोनों नेताओं ने राजद प्रत्याशी और पूर्व विधायक बीमा भारती के लिए वोट मांगते हुए कहा कि “अब बिहार में बदलाव का वक्त आ गया है.”
Bihar Election : मीसा भारती बोलीं – महागठबंधन की सरकार बनेगी तो मोदी को भी बुलाएंगे!
रुपौली विधानसभा क्षेत्र के भवानीपुर स्थित बलदेव हाई स्कूल मैदान में खेसारी लाल यादव ने कहा— “बिहार की हालत किसी से छिपी नहीं है. सरकार ने सिर्फ वादों का ढोल पीटा, लेकिन जनता का पेट खाली रहा. युवाओं को रोजगार नहीं मिला, किसानों की हालत नहीं सुधरी, और सिर्फ झूठे दावे किए गए.”
Bihar Election : राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम धमाका — मोदी और EC पर सीधा वार!
उन्होंने आगे कहा कि “जब सरकार को युवाओं, किसानों और गरीबों की परवाह नहीं, तो ऐसी सरकार बदलनी जरूरी है. अब बिहार के बेटे-बेटी मजदूर बनकर बाहर न जाएं, बल्कि अपने गांव में गर्व से काम करें.”
Bihar Election : नवादा में NDA का संग्राम, लोजपा नेता ने BJP सांसद का पुतला फूंका!
खेसारी ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब देते हुए कहा— “लोग मुझे सनातन विरोधी कहते हैं, बताइए मैंने ऐसा क्या किया? मैं तो कहता हूं मंदिर बनाइए, हम भी साथ हैं, लेकिन जात-पात और धर्म में उलझकर बिहार को मत तोड़िए. पहले बिहार बचाइए, फिर बाकी बात करिए.”
Bihar Election : राजद नेता की गाड़ी पर 10 राउंड फायरिंग… लेकिन किस्मत से बच गई जान!
उन्होंने दावा किया कि “पहले चरण में महागठबंधन 100 सीटें जीत चुका है, और 11 नवंबर के बाद बिहार में बदलाव तय है.” खेसारी ने जनता से अपील की कि रुपौली की धरती ने हमेशा न्याय किया है, और इस बार बीमा भारती की जीत पूरे समाज की जीत होगी.
वहीं, इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा— “दिल्ली में बैठे गुजरात के व्यापारी ने रेल, तेल, एयरपोर्ट सब बेच दिए. अब 1 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से अडाणी को भागलपुर की जमीन दे दी गई.” उन्होंने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी, तो देश का अगला प्रधानमंत्री राहुल गांधी होंगे.
प्रतापगढ़ी ने कहा— “ये लड़ाई गरीबों और पिछड़ों के हक की है. अगर बिहार को बचाना है तो कांग्रेस के हाथ को मजबूत करना होगा.”

























