Advertisement

Bihar Election : मीसा भारती बोलीं – महागठबंधन की सरकार बनेगी तो मोदी को भी बुलाएंगे!

राजद सांसद और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने रविवार को कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जाएगा, क्योंकि वे पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं. मीसा ने कहा— “हमारी विचारधारा अलग हो सकती है, लेकिन प्रधानमंत्री सबके होते हैं. महागठबंधन के शपथ ग्रहण में उन्हें जरूर आमंत्रित किया जाएगा.”

Bihar Election : राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम धमाका — मोदी और EC पर सीधा वार!

तेजप्रताप यादव की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर पूछे गए सवाल पर मीसा ने कहा— “ये सरकार का मामला है. उन्होंने क्यों बढ़ाई है, वही जानें. हमें इस पर कुछ कहने की जरूरत नहीं.”

Bihar Election : नवादा में NDA का संग्राम, लोजपा नेता ने BJP सांसद का पुतला फूंका!

इस दौरान मीसा भारती ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग बीजेपी के दबाव में काम कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि “दानापुर में सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए हैं और समस्तीपुर में वीवीपैट की पर्चियां फेंकी मिली हैं. यह साफ दिखाता है कि कहीं न कहीं पूरी दाल काली है.”

Bihar Election : राजद नेता की गाड़ी पर 10 राउंड फायरिंग… लेकिन किस्मत से बच गई जान!

राजद सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी हमला बोला और कहा कि बीजेपी के पास अब जनता से कहने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है. “प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अब प्रचार में सिर्फ भोजपुरी गाने चला रहे हैं. वे जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं. न रोजगार की बात करते हैं, न महंगाई या शिक्षा की.”

Bihar Election : योगी आदित्यनाथ का आरजेडी-कांग्रेस पर वार, बोले- बिहार की पहचान का संकट खड़ा करने वाले ही असली अपराधी!

मीसा ने कहा कि बिहार की जनता सब कुछ देख रही है और अब झूठे वादों में नहीं आने वाली. उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने वाली है, क्योंकि जनता बदलाव चाहती है और अब एनडीए की नीतियों से तंग आ चुकी है.

Bihar Election : पवन खेड़ा का पीएम मोदी पर हमला, कट्टा-कनपटी जैसे शब्द शोभा नहीं देते, प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए!

मीसा ने यह भी कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन मजबूत है और बिहार के युवाओं, किसानों और गरीबों के लिए काम करेगा.