पटना में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. शनिवार की रात राजीवनगर रोड नंबर-18 स्थित एक जिम के गेट पर एक नवजात बच्ची को सफेद झोले में लटका कर छोड़ दिया गया. रात 10 बजे जिम बंद हो गया था, और पूरी रात मासूम उसी झोले में टंगी रही. मच्छरों ने उसके चेहरे को काट-काटकर सुजा दिया था.
सुबह करीब 6 बजे जब जिम खुला, तो जिम ऑनर सौरव सुमन की नज़र झोले पर पड़ी. अंदर से रोने की आवाज सुनाई दी, तो उन्होंने झोले से नवजात को निकाला और पुलिस को सूचना दी. सौरव ने बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है, बस चेहरे पर मच्छर के काटने से हल्की सूजन थी.
सौरव ने कहा— “मेरे यहां एंजल आई है. मैंने उसे गोद ले लिया है. मेरे पहले से दो बच्चे हैं, पर ये मेरे लिए भगवान का तोहफा है.” जिम ऑनर की पत्नी भी बच्ची को पाकर बेहद खुश हैं और उन्होंने मिलकर निर्णय लिया है कि वे उसे एक बेहतर भविष्य देंगे.
राजीवनगर थानेदार सोनू कुमार ने बताया कि बच्ची को फिलहाल सौरव के पास रखा गया है और कानूनी प्रक्रिया जारी है. आसपास के लोग सौरव की इस मानवता भरी पहल की सराहना कर रहे हैं.

























