बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण में मतदान को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने 10 और 11 नवंबर को शहर में नया यातायात रूट चार्ट जारी किया है. इन दो दिनों में मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक रहेगी.
जमुई एसपी कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मतदान और मतगणना के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई मार्गों पर वाहनों का परिचालन सीमित रहेगा. 10 नवंबर (सोमवार) और 11 नवंबर (मंगलवार) को सतगामा चौक से कचहरी चौक, अतिथि पैलेस से महिसौढ़ी, शारदा पेट्रोल पंप से नारडीह तथा सिरचंद नवादा चौक से झाझा बस स्टैंड तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी.
Bihar Election : RJD प्रत्याशी भाई वीरेंद्र पर केस! पुलिस अफसर को दी धमकी?
खैरा की ओर से आने वाले वाहनों को नीमारंग तक ही आने की अनुमति होगी. लखीसराय और झाझा की दिशा से आने-जाने वाले वाहन सतगामा–हाँसडीह मार्ग का उपयोग करेंगे. भारी वाहनों के लिए नो-एंट्री 10 नवंबर को सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक और 11 नवंबर को सुबह 3 बजे से अगले दिन रात 2 बजे तक लागू रहेगी.
Bihar Election : बेतिया में बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला, 11 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान की अपील!
आपातकालीन वाहन, एंबुलेंस, शव वाहन और दोपहिया वाहन इन प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे. मतदान कर्मियों के डिस्पैच सेंटर चकाई और झाझा के लिए के.के.एम. कॉलेज मैदान, जमुई विधानसभा के लिए श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम तथा सिकंदरा के लिए प्लस-2 उच्च विद्यालय बोधवन तालाब और सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय में निर्धारित किए गए हैं.
सुरक्षा बलों की पार्किंग व्यवस्था भी तय की गई है. जमुई विधानसभा हेतु को-ऑपरेटिव बैंक परिसर, चकाई के लिए परिवहन निगम बस डिपो, झाझा के लिए सदर प्रखंड कार्यालय व झाझा बस स्टैंड, तथा सिकंदरा के लिए नीमारंग मस्जिद के पास का मैदान पार्किंग स्थल के रूप में निर्धारित किया गया है. मतदान समाप्ति के बाद सभी वाहन के.के.एम. कॉलेज परिसर में कर्मियों को उतारने के बाद आरजेडी कार्यालय के सामने से मुख्य मार्ग से वापस लौटेंगे.


























