बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिम चंपारण जिले में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को बेतिया के स्टेडियम मैदान में जिला प्रशासन की ओर से एक अनोखी पहल की गई, जहां हजारों स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों से 11 नवंबर को मतदान करने की अपील की.
कार्यक्रम में जिले के लगभग सभी स्कूलों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाए — “मतदान हमारा अधिकार है, इसका प्रयोग ज़रूर करें.” साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व और जिम्मेदारी को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया.
Bihar Election : RJD प्रत्याशी भाई वीरेंद्र पर केस! पुलिस अफसर को दी धमकी?
इस मौके पर जिलाधिकारी और चुनाव पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे. जिलाधिकारी के नेतृत्व में आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए, जिन पर पश्चिम चंपारण का नक्शा अंकित था — प्रतीकात्मक रूप से यह संदेश देते हुए कि हर नागरिक मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे.
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने मतदान की शपथ ली — “वोट देने जाना है, अपना फर्ज निभाना है.”
Bihar Election : भीमबांध में 20 साल बाद शांतिपूर्ण मतदान, ग्रामीणों ने नजदीकी बूथ पर किया वोट!
डीएम ने कहा कि लोकतंत्र की असली ताकत मतदाता हैं, और उनकी भागीदारी ही राज्य के भविष्य का निर्धारण करती है. प्रशासन की यह पहल जिले में सकारात्मक संदेश दे रही है, और लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.
जागरूकता कार्यक्रम की चारों ओर सराहना की जा रही है. अब नज़रें 11 नवंबर पर टिकी हैं — जब यह देखा जाएगा कि पश्चिम चंपारण के मतदाता किस उत्साह के साथ अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हैं.
अजय शर्मा, बेतिया.


























