मनेर विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र पर एक पुलिस अधिकारी को धमकाने और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का गंभीर आरोप लगा है. मामला मतदान के दिन बूथ संख्या 79 का बताया जा रहा है, जहां एक वृद्ध महिला की मदद कर रहे पुलिस अधिकारी से भाई वीरेंद्र की कहासुनी हो गई थी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मतदान केंद्र पर जैसे ही अधिकारी ने महिला को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में मदद की, उसी समय वहां मौजूद राजद प्रत्याशी भड़क गए और अधिकारी से अभद्र भाषा में बात करने लगे. इस दौरान उन्होंने कथित रूप से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया और धमकी दी कि “यहीं जूता पैजार कर देंगे, यहीं आग लगा दूंगा.”
Bihar Election : भीमबांध में 20 साल बाद शांतिपूर्ण मतदान, ग्रामीणों ने नजदीकी बूथ पर किया वोट!
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने स्वतः संज्ञान लिया. संबंधित अधिकारी ने मनेर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर FIR दर्ज की गई है.
पटना पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि “मामले की जांच की जा रही है. यदि आरोप सत्य पाए जाते हैं तो कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.”
Bihar Election : भीमबांध में 20 साल बाद शांतिपूर्ण मतदान, ग्रामीणों ने नजदीकी बूथ पर किया वोट!
चुनाव आयोग ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है और रिपोर्ट तलब की है. आचार संहिता के उल्लंघन और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन को सतर्क किया गया है.
Bihar Election : अनुराग ठाकुर ने कहा— आप ही बिहार का भविष्य तय करेंगे!
वहीं, आरजेडी प्रत्याशी भाई वीरेंद्र ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि यह मामला राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने की कोशिश है.


























