Advertisement

Bihar Election : अररिया में गरजे राहुल गांधी — लद्दाख की सड़कों से लेकर फ्लाईओवर तक, बिहार के मजदूरों की मेहनत है!

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अररिया के आजाद एकेडमी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला.

Bihar Election LIVE : बिहार चुनाव पहला फेज: 121 सीटों पर 64.46% वोटिंग, डिप्टी CM पर हमला, RJD उम्मीदवार ने दरोगा को धमकाया, सीवान में बुर्का विवाद!

राहुल गांधी ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी देश को जाति और भाईचारे के नाम पर बांटने का काम करते हैं. उनका मकसद अडानी-अंबानी जैसे उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाना है.” उन्होंने कहा कि असली ‘जंगलराज’ दिल्ली में चल रहा है, जबकि बिहार की सरकार नीतीश कुमार नहीं बल्कि नौकरशाहों, अमित शाह और मोदी के इशारों पर चल रही है.

Bihar Election : भागलपुर से कांग्रेस का चुनावी बिगुल! दीपिका सिंह पांडेय और अल्का लांबा ने बोला हमला — ‘जनता अब बदलाव के मूड में है!

उन्होंने अमित शाह के एक बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि “जबकि अडानी को एक रुपये प्रति एकड़ की दर से जमीन दी गई है, बिहार में उद्योग के लिए जमीन नहीं होने की बात कही जाती है.”

Bihar Election : खेसारी लाल यादव बोले — राम मंदिर में पढ़कर क्या कोई अफसर बन जाएगा? शिक्षा को बताया सबसे बड़ी जरूरत!

राहुल ने बिहार के मजदूरों की मेहनत का जिक्र करते हुए कहा, “लद्दाख की सड़कों से लेकर दिल्ली-मुंबई के फ्लाईओवर और पुल तक बिहार के मजदूर बनाते हैं. क्या बिहार के युवा सिर्फ मजदूरी तक ही सीमित रहेंगे? वे डॉक्टर, इंजीनियर और प्रोफेसर क्यों नहीं बन सकते?”

Bihar Election : अनुराग ठाकुर ने कहा— आप ही बिहार का भविष्य तय करेंगे!

उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार में विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय और पर्यटन सर्किट बनाए जाएंगे. मखाना उत्पादकों को फूड प्रोसेसिंग और पैकेजिंग की सुविधा भी दी जाएगी.

Bihar Election : ओबरा में चिराग पासवान ने डॉ. प्रकाश चंद्र के पक्ष में सभा को संबोधित, बोले— Bihar First, Bihari First!

सभा में राहुल गांधी ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ो’ का नारा लगाते हुए कहा कि बिहारवासी वोट चोरी नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा, “मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं, क्योंकि यह देश सबका है.” सभा में कांग्रेस उम्मीदवार आबिदुर रहमान, सांसद पप्पू यादव और अन्य नेता उपस्थित रहे.