बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के तहत लखीसराय जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र — 167-सूर्यगढ़ा एवं 168-लखीसराय में निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकगण सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारियाँ निभा रहे हैं.
जिले में सामान्य प्रेक्षक रणदीप डी (IAS), सामान्य प्रेक्षक सिद्धार्थ दास (IAS), पुलिस प्रेक्षक बूरुगी राजा कुमारी (IPS), और व्यय प्रेक्षक श्री आस्थानंद पाठक (IRAS) निर्वाचन से जुड़ी गतिविधियों की सतत निगरानी कर रहे हैं. इनके साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र भी प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा में जुटे हुए हैं.
इसी क्रम में आज सभी प्रेक्षकगण और जिला निर्वाचन पदाधिकारी लखीसराय नगर स्थित पंजाबी मोहल्ला गुरुद्वारा साहिब पहुँचे, जहाँ उन्होंने माथा टेका और लंगर का प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्यों से मुलाकात कर उन्होंने शांति, सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया.
डीएम मिथिलेश मिश्र ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि “लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. प्रत्येक वोट लोकतंत्र को सशक्त बनाता है.” उन्होंने बताया कि निर्वाचन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं.
विशेष रूप से दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए अतिरिक्त सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं. प्रशासन ने मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की है और कहा है कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष होगी.



























