बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी अब चरम पर है. बुधवार को एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने जहानाबाद में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. राजा बाजार इलाके में आयोजित चुनावी सभा में उन्होंने कांग्रेस और राजद दोनों पर तीखे बयान दिए.
ललन सिंह ने कहा कि “राहुल गांधी पहले संविधान की किताब लेकर घूमते थे, लेकिन अब उसी संविधान के खिलाफ बातें कर रहे हैं.” उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और विपक्षी दल मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं.
Bihar Election : छपरा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 लाख कैश, सोना-चांदी और ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद!
मंत्री ने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जो संविधान के दायरे में रहकर काम कर रही है. मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम हटाना आयोग का अधिकार है. उन्होंने कहा कि जो भारत का नागरिक है, उसे ही वोट देने का अधिकार है. घुसपैठियों के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं, इसमें गलत क्या है?
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए ललन सिंह ने कहा, “तेजस्वी यादव बताएं कि उनके पास तीन जगह से वोटर कार्ड कैसे हैं. जब चुनाव आयोग ने जवाब मांगा तो उन्होंने चुप्पी साध ली. जो खुद मतदाता सूची में गड़बड़ी कर रहे थे, वही अब चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं.”
मंत्री ने मोकामा की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि “अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पूरा मोकामा अनंतमय हो गया है. वहां की स्थिति बेहद संवेदनशील है, लेकिन प्रशासन सतर्क है.”
Bihar Election : तेजस्वी यादव की एक दिन में 18 सभाएं, पश्चिम चंपारण से दी पीएम को सीधी चुनौती!
सभा के दौरान ललन सिंह ने जनता से एनडीए प्रत्याशी को वोट देने की अपील की और कहा कि “2005 से पहले के जंगलराज को मत भूलिए. बिहार में विकास और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है.”
गौरव कुमार, जहानाबाद.


























