कप्तानगंज (कुशीनगर) नगर पंचायत रामकोला में आज भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई, इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यार्थी और नागरिक शामिल हुए.
कार्यक्रम की शुरुआत जनता इंटर कॉलेज रामकोला से निकली “एकता दौड़” से हुई. एनसीसी कैडेट्स, बैंड-बाजे और युवाओं के जोश से माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया, यह दौड़ नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई सामुदायिक भवन पर पहुंचकर संपन्न हुई, जहां मुख्य समारोह आयोजित किया गया.
मुख्य अतिथि
विजय कुमार दुबे और विशिष्ट अतिथि विधायक विनय प्रकाश गोड़ उपस्थित रहे, अपने संबोधन में सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा “सरदार पटेल ने भारत की एकता और किसानों के अधिकारों के लिए अपना जीवन समर्पित किया. महात्मा गांधी ने उन्हें ‘लौह पुरुष’ की उपाधि दी थी, क्योंकि उन्होंने 550 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में जोड़कर अखंड भारत की नींव रखी. ”

विधायक विनय प्रकाश गोड़ ने कहा
“सरदार पटेल के अदम्य साहस और दूरदर्शिता के कारण ही आज भारत एक सशक्त और एकीकृत राष्ट्र के रूप में खड़ा है, उनकी जयंती हमें यह याद दिलाती है कि एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है.” भाजपा के वरिष्ठ नेता राधेश्याम दीक्षित ने लोगों से एकता और सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया और कहा कि “हमें सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की प्रगति और अखंडता के लिए कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए.”
कार्यक्रम में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी, अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी, डीपीएम कुशीनगर नीरज गोविन्द राव, बड़े बाबू हरेराम शर्मा, प्रिंस बाबू, राकेश मिश्रा, अमित गोविन्द राव, मनोज गोविन्द राव, लल्लन बाबू, सभासद रामेश्वर गोविन्द राव, शशि राव, आलोक गुप्ता, अनुज तिवारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
रिपोर्ट -गिरजेश गोविन्द राव /कप्तानगंज
इसे भी पढ़े- Bijnor में गंगा तट पर उमड़ा आस्था का सागर, कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों ने लगाई डुबकी


























