आज की तेज रफ्तार जिंदगी में अक्सर हम अपने पुराने दोस्तों से दूर हो जाते हैं. स्कूल, कॉलेज या पहली नौकरी के वे साथी, जिनके बिना दिन अधूरे लगते थे. अब केवल सोशल मीडिया की फ्रेंड लिस्ट तक सीमित रह गए हैं, लेकिन अगर दिल में अब भी वो पुरानी यादें जिंदा हैं, तो चिंता की बात नहीं बस कुछ आसान तरीकों से आप फिर से उस दोस्ती की डोर को मजबूत बना सकते हैं.
इन 5 तरीकों से फिर बनेगा कनेक्शन
पहल करने से न हिचकें
दोस्ती में पहल करना कभी छोटा नहीं बनाता, एक साधारण “कैसे हो?” का मैसेज या कॉल भी पुराने रिश्तों में नई जान डाल सकता है. हो सकता है आपका दोस्त भी बस आपकी तरफ से एक कदम का इंतजार कर रहा हो.
यादें शेयर करें
पुरानी तस्वीरें, वीडियो या स्कूल-ऑफिस के किस्से भेजना, बातचीत शुरू करने का बेहतरीन तरीका है, पुरानी यादें इंसानों को जोड़ने का सबसे भावनात्मक पुल होती हैं.
मुलाकात की कोशिश करें
अगर शहर एक है, तो मिलने का प्लान बनाएं, छोटी-सी कॉफी मीटिंग भी रिश्तों में गर्माहट लौटा सकती है. मुलाकातों में वो जादू होता है जो चैट में नहीं.
सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करें
फेसबुक, इंस्टाग्राम या व्हाट्सऐप स्टेटस पर उनके पोस्ट पर कॉमेंट करें या रिएक्ट करें, लेकिन दिखावे के लिए नहीं, सच्ची दिलचस्पी से जुड़ें. यही छोटे संकेत बड़े रिश्ते फिर से जोड़ते हैं.
पुरानी गलतियों को भूल जाएं
अगर कभी कोई मनमुटाव हुआ हो, तो उसे पीछे छोड़ दें. माफी और माफी दोनों रिश्ते को नई शुरुआत देने का रास्ता खोलते हैं. पुराने दोस्त हमारी जिंदगी की वो पूंजी हैं, जो वक्त के साथ और कीमती होती जाती है. तो देर मत कीजिए आज ही पहला कदम बढ़ाइए और अपने पुराने दोस्तों से दोबारा जुड़कर फिर से वो “दोस्ती के सुनहरे दिन” वापस लाएं.
यह भी पढ़े- शादी से पहले जान लें अपने पार्टनर की ये 5 सोच, वरना हो सकती है बड़ी गलती!

























