Advertisement

Sub-District अधिकारी से चकरोड से अवैध कब्जा हटवाने की मांग

हसनपुर (अमरोहा) तहसील हसनपुर के ग्राम हैबतपुर बंजारा में सरकारी चक रोड पर अवैध कब्जे को लेकर एक ग्रामीण ने उप जिलाधिकारी से शिकायत की है. ग्राम निवासी मोहम्मद शफीक पुत्र मोहम्मद इस्लाम ने प्रशासन से तत्काल कब्जा हटाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

मोहम्मद शफीक द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार, गाटा संख्या 115 को जाने वाली चक रोड संख्या 124 पर गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों — जब्बार पुत्र इमामी, बाबू सबरती पुत्र भूरे, ताजुद्दीन, हबीब, रियासत पुत्रगण हबीबुल्लाह और यासीन पुत्र अली मुला — ने अवैध कब्जा कर रखा है. शिकायतकर्ता का कहना है कि इन लोगों ने अपने खेतों के आगे की पूरी चक रोड पर जोत कर खेती शुरू कर दी है, जिससे रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है.

इस वजह से ग्रामीणों, विशेषकर मोहम्मद शफीक को अपनी गाड़ी, बग्गी या कृषि उपकरण खेत तक ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शफीक ने यह भी आरोप लगाया है कि हल्का लेखपाल दबंग कब्जाधारकों से मिला हुआ है और कार्रवाई से बचने के लिए शिकायतों को नजरअंदाज कर रहा है, उन्होंने मांग की है कि किसी अन्य लेखपाल द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में चक रोड को कब्जा मुक्त कराया जाए ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके.

ग्रामीणों ने प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि इस मामले में शीघ्र जांच कर अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सरकारी भूमि पर इस तरह कब्जा न कर सके.

वसीम राजा संवाददाता अमरोहा

ये भी पढ़े- Mathura में गूंजी कृष्ण लीलाएं, हेमा मालिनी ने रचा अद्भुत दृश्य!