Advertisement

Bihar Election : तेजस्वी यादव की एक दिन में 18 सभाएं, पश्चिम चंपारण से दी पीएम को सीधी चुनौती!

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में बुधवार का दिन राजद नेता तेजस्वी यादव के लिए बेहद व्यस्त रहा. उन्होंने पूरे दिन में 18 जनसभाएं कीं और हेलिकॉप्टर से एक सभा से दूसरी सभा तक पहुंचते रहे. तेजस्वी ने अपनी पहली सभा पश्चिम चंपारण के लौरिया में की, उसके बाद वे रामनगर पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैली में कहा— “जिस मोबाइल से आप लोग रिकॉर्डिंग कर रहे हैं, उसी मोबाइल में नौकरी का मैसेज आएगा.”

Bihar Election : भागलपुर में अखिलेश यादव की चुनावी रैली, बोले— तेजस्वी देंगे रोजगार और न्याय!

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो राज्य के हर घर में नौकरी दी जाएगी. उन्होंने ऐलान किया कि 14 जनवरी को मां-बहनों के खातों में एकमुश्त 30 हजार रुपए डाले जाएंगे. तेजस्वी बोले— “यह सरकार 10 हजार कर्ज दे रही है, लेकिन हमारा पैसा कर्ज नहीं होगा, बल्कि सम्मान की राशि होगी.” उन्होंने रामनगर को जिला बनाने की भी घोषणा की.

Bihar Election : गयाजी में महिला मतदाताओं की स्कूटी रैली, 100 महिला वोटर्स शामिल!

तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है. “हम एक ऐसा बिहार बनाएंगे, जहां दवाई, कमाई और पढ़ाई की व्यवस्था बिहार में ही होगी, किसी को बाहर नहीं जाना पड़ेगा.” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा— “मोदी जी गुजरात में उद्योग लगाते हैं और वोट मांगने बिहार आते हैं. अब बिहार को बिहार का बेटा ही चलाएगा, कोई गुजराती नहीं.

Bihar Election : AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम पर दूसरा केस दर्ज, तेजस्वी यादव पर भड़काऊ बयान देने का आरोप!

तेजस्वी ने दावा किया कि वह जो कहते हैं, करते हैं. उन्होंने याद दिलाया कि 17 महीने की अपनी पिछली सरकार में 5 लाख युवाओं को नौकरी दी गई थी. किसानों के लिए उन्होंने वादा किया कि सिंचाई के लिए बिजली पूरी तरह मुफ्त दी जाएगी. साथ ही, जनता से बिहारीगंज से रेणु कुशवाहा और आलमनगर से इंजीनियर नवीन निषाद को जिताने की अपील की.

Bihar Election : 121 सीटें, 18 जिले, 3.75 करोड़ वोटर — बिहार में कल होगा लोकतंत्र का महाकुंभ!

उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार सभी धर्मों और वर्गों को साथ लेकर चलेगी. “हिंदू-मुस्लिम की राजनीति से ऊपर उठकर बिहार के विकास पर ध्यान देना ही हमारी प्राथमिकता है.” तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर भी निशाना साधा— “नीतीश कुमार बिहार के लिए कुछ नहीं कर सकते. बिहार की सरकार अब दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से चल रही है. नीतीश वही करते हैं जो मोदी और शाह कहते हैं.

Bihar Election : पटना में लालू यादव का 5 किलोमीटर लंबा रोड शो, फुलवारी में CPI-ML उम्मीदवार के लिए मांगे वोट!

तेजस्वी की सभाओं में भारी भीड़ उमड़ी. कई जगहों पर उनके हेलिकॉप्टर की लैंडिंग सभा स्थल के बगल में ही कराई गई ताकि वे मिनटों में अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो सकें. समर्थक “रोजगार वाला बिहार, तेजस्वी सरकार” के नारे लगाते नजर आए, जबकि स्थानीय लोगों ने उनके भाषण को युवाओं के लिए उम्मीद भरा बताया.