Advertisement

Bihar Election : भागलपुर में अखिलेश यादव की चुनावी रैली, बोले— तेजस्वी देंगे रोजगार और न्याय!

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले नेताओं का प्रचार अभियान जोर पकड़ चुका है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा की.

Bihar Election : गयाजी में महिला मतदाताओं की स्कूटी रैली, 100 महिला वोटर्स शामिल!

अखिलेश यादव ने महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी जिया-उल-हसन उर्फ जेड हसन के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की. रैली का आयोजन कजरैली स्थित लक्ष्मीनिया पुल के पास मैदान में किया गया, जहां हजारों की भीड़ उमड़ी. सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई थी.

Bihar Election : AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम पर दूसरा केस दर्ज, तेजस्वी यादव पर भड़काऊ बयान देने का आरोप!

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बदलाव की बयार चल रही है. उन्होंने कहा, आज तक किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, नौजवानों को रोजगार नहीं मिला. तेजस्वी ने बिहार में नौकरी देने की शुरुआत की, जिसका संदेश पूरे देश में गया है. अगर तेजस्वी मुख्यमंत्री बनते हैं, तो बिहार में रोजगार, शिक्षा और सामाजिक न्याय की नई इबारत लिखी जाएगी.

Bihar : अररिया में 6 साल पुराना पुल धंसा, 3.80 करोड़ की लागत से बना था, 20 गांवों का संपर्क टूटा!

उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री ने दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन अब एक करोड़ की बात कर रहे हैं, वो भी पूरी नहीं हुई. भाजपा के एजेंडे में रोजगार कभी था ही नहीं.

Bihar : पूर्णिया में ट्रिपल मौत से सनसनी, व्यवसायी नवीन कुशवाहा, पत्नी और बेटी की संदिग्ध हालात में मौत!

अखिलेश यादव ने कहा कि आज के बिहार में “गाड़ी से टक्कर मारकर हत्या की जा रही है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बदली जा रही है.” उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में यूपी में जिस तरह मजबूत पुलिस व्यवस्था थी, वैसी ही व्यवस्था बिहार में तेजस्वी यादव लाएंगे.

Bihar Election : तीन-लेयर सिक्योरिटी, विदेशी एंबेसडर और महिला बूथ — ऐसा होगा पटना चुनाव 2025!

नाथनगर सीट पर इस बार मुकाबला रोचक है. यहां से महागठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी जेड हसन मैदान में हैं, जबकि एनडीए ने लोजपा (रा.) उम्मीदवार मिथुन यादव को उतारा है. सपा प्रमुख की यह रैली मुस्लिम-यादव (MY) समीकरण को मजबूत करने की कोशिश के रूप में देखी जा रही है.

Bihar Election : 121 सीटें, 18 जिले, 3.75 करोड़ वोटर — बिहार में कल होगा लोकतंत्र का महाकुंभ!

इससे पहले मंगलवार को अखिलेश यादव ने औरंगाबाद के ओबर में भी जनसभा की थी, जहां उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी ऋषि कुमार के पक्ष में प्रचार किया.

Bihar : दरभंगा बाल सुधार गृह से 12 बच्चे फरार, 5 को पकड़ा गया, 7 की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी!

भागलपुर की इस रैली में सपा और राजद के कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे. उन्होंने नारे लगाए— “बदलाव का समय है, तेजस्वी के संग है”— और लोगों से लोकतांत्रिक अधिकारों का सही उपयोग करने की अपील की.