Advertisement

Bihar : कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को उमड़े श्रद्धालु, पटना में 3 किमी लंबा जाम!

कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार सुबह से ही पटना के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. गंगा स्नान और पूजा-पाठ करने पहुंचे हजारों भक्तों से घाटों पर जनसैलाब उमड़ गया. वहीं, शहर की प्रमुख सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे पूरे शहर में यातायात व्यवस्था चरमरा गई.

Bihar Election : पटना में लालू यादव का 5 किलोमीटर लंबा रोड शो, फुलवारी में CPI-ML उम्मीदवार के लिए मांगे वोट!

दीघा, एआईआईएमएस रोड, पाटलिपुत्र पथ और अटल पथ पर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. कई जगहों पर स्कूल बसें और एंबुलेंस भी ट्रैफिक में फंसीं. दीघा चौक, घुड़दौड़ रोड और फतुहा क्षेत्र में जाम की स्थिति सबसे गंभीर रही.

Bihar Election : सारण में चुनावी मैदान से धरने तक पहुंचे प्रत्याशी — बोले, मेरी दादी का अपहरण हुआ, पुलिस चुप क्यों?

पटना नगर निगम ने इस अवसर पर करीब 30 घाटों पर विशेष व्यवस्था की थी. बांकीपुर, पाटलिपुत्र, अजीमाबाद, पटना सिटी और नूतन राजधानी अंचल के घाटों पर बैरिकेडिंग और सफाई की गई थी. सुबह से ही भक्त ‘हर-हर गंगे’ के जयकारों के साथ स्नान व पूजा-अर्चना में लीन रहे.

Bihar Election : तेजस्वी की बहनों मीसा और रोहिणी ने राघोपुर में संभाला मोर्चा — कहा, जनता ने मन बना लिया है, जीत तय है!

दानापुर के नासरीगंज स्थित फक्कड़ महतो घाट, नारियल घाट और शाहपुर घाट पर भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए.

Bihar Election : बिहार को अब ‘जंगलराज’ नहीं, ‘विकासराज’ चाहिए — योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन पर बोला हमला!

फतुहा के त्रिवेणी संगम और मस्ताना घाट पर भी भारी भीड़ उमड़ी, जिसके कारण पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे पर रायपुरा से मौजीपुर तक लगभग 2 किमी लंबा जाम लग गया.

Bihar Election : चुनाव के दिन घर से बाहर निकलने नही देंगे? ललन सिंह का विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने दर्ज की FIR!

ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश झा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन गंगा स्नान, दीपदान, अन्न-धन और वस्त्र दान का विशेष महत्व बताया गया है.

Bihar Election : 62 हजार करोड़ का बिजली घोटाला? आर.के. सिंह ने खोला बड़ा राज, अडाणी से समझौते पर उठे सवाल!

पटना प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतें.