पीलीभीत (उत्तर प्रदेश): जिले में सरकारी क्रय केंद्रों पर चल रही फर्जी धान खरीद की शिकायतों के बाद प्रशासन हरकत में आ गया. सोमवार को ADM ऋतु पूनिया ने सिविल सप्लाई विभाग और मंडी अधिकारियों के साथ अचानक छापेमारी कर PCU संस्था के क्रय केंद्र प्रभारी को रंगे हाथों पकड़ा, जब वह खाद्यान्न माफियाओं की धान तौल कर रहा था. ADM की इस कार्रवाई से मंडी परिसर में अफसरों और आढ़तियों के बीच हड़कंप मच गया.
ADM ने मौके पर पकड़ा फर्जीवाड़ा
मंडी स्थित क्रय केंद्र पर ADM ऋतु पूनिया ने निरीक्षण के दौरान प्रभारी का मोबाइल चेक किया, जिसमें सचिन अग्रवाल नाम के एक आढ़ती के साथ धान खरीद को लेकर चैटिंग मिल गई. आश्चर्य की बात यह रही कि आरोपी प्रभारी के मोबाइल में अश्लील चैटिंग के स्क्रीनशॉट भी ADM को मिले, जिससे पूरे विभाग में सनसनी फैल गई. ADM ने मौके पर ही डिप्टी RMO और मंडी सचिव की मौजूदगी में प्रभारी को निलंबित करते हुए सुनगढ़ी थाना पुलिस के हवाले कर दिया, साथ ही PCU संस्था और संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.

किसानों के नाम पर चल रहा था खेल
ADM ने बताया कि जिले में करीब 150 सरकारी क्रय केंद्र किसानों के हित में स्थापित किए गए हैं, ताकि उन्हें उनकी फसल का सही MSP मूल्य मिल सके, लेकिन कई केंद्रों पर किसानों के धान को “नमी” के बहाने अस्वीकार किया जा रहा था. इसका फायदा उठाकर आढ़ती और राइस मिलर्स किसानों से सस्ते दामों पर धान खरीद रहे थे और वही धान सरकारी केंद्रों पर तौलकर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे थे. ADM ने कहा “हमारी प्राथमिकता किसानों को उनका हक दिलाना है। किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार या फर्जी खरीद बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति
ADM ऋतु पूनिया की इस कार्रवाई ने प्रशासन में एक स्पष्ट संदेश दिया है “फर्जीवाड़ा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.” उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी है कि किसान के धान की खरीद पारदर्शी और नियमों के तहत ही की जाए, अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मंडी में मचा हड़कंप
ADM की कार्रवाई की खबर फैलते ही मंडी परिसर और अन्य क्रय केंद्रों में भय और सतर्कता का माहौल बन गया. कई आढ़ती और क्रय केंद्र प्रभारी अब अपने रिकॉर्ड और खरीद विवरणों की समीक्षा में जुट गए हैं.

ADM ऋतु पूनिया का बयान
क्रय केंद्र प्रभारी मुशाहिद को सचिन अग्रवाल नामक आढ़ती से चैटिंग करते हुए पकड़ा गया. जांच में मोबाइल में अनुचित चैटिंग भी मिली है। आरोपी को तत्काल पुलिस के सुपुर्द किया गया है और विभागीय कार्रवाई जारी है.
रिपोर्ट- आकाश पाठक
यह भी पढ़े- DIG बने गुरु,छात्रों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ


























