बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राजद (RJD) में बड़ा कदम उठाते हुए पार्टी ने गौरा बौराम विधानसभा सीट से बागी बने अफजल अली खां को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
Bihar Election : मीसा भारती का बड़ा बयान – अबकी बार युवाओं का फैसला साफ, तेजस्वी ही बिहार के सीएम!
दरअसल, शुरू में इस सीट पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अफजल अली को पार्टी का सिंबल दिया था और उन्होंने राजद प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल भी कर दिया था. लेकिन बाद में महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे में यह सीट विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के खाते में चली गई.
Bihar Election : तेजस्वी को ‘आंख-उंगली-काटने’ की धमकी, ओवैसी की पार्टी के नेता ने दिया भड़काऊ बयान!
VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने इस सीट पर जातीय समीकरणों को देखते हुए दावा ठोका और सीट अपने दल को दे दी. हालांकि सहनी ने खुद चुनाव न लड़ने का फैसला किया और अपने छोटे भाई संतोष सहनी को VIP उम्मीदवार बनाया. इसके बाद तेजस्वी यादव ने गौरा बौराम में जाकर संतोष सहनी के पक्ष में प्रचार किया और उन्हें महागठबंधन का आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया.
पार्टी नेतृत्व के निर्देश के बावजूद अफजल अली खां ने नामांकन वापस नहीं लिया, जिसे अनुशासनहीनता मानते हुए सोमवार को राजद ने उन्हें पार्टी से 6 वर्ष के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया.
Bihar Election : लालू परिवार में फिर भिड़ंत! तेजप्रताप ने तेजस्वी को कहा बच्चा, दी तंजभरी चेतावनी!
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस कार्रवाई से महागठबंधन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि गठबंधन की एकजुटता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


























