बिहार की राजनीति में फिर एक बार लालू परिवार के भीतर की तल्खी सुर्खियों में है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर खुला हमला बोला है.
Bihar Election : नीतीश के बिना पटना में PM मोदी का रोड शो, फूलों की बारिश और आरती से हुआ स्वागत!
महुआ में प्रचार करने के बाद तेजप्रताप यादव ने कहा — “अभी वो बच्चा है. चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे. वो हमारे क्षेत्र में गए तो हम भी उनके क्षेत्र में चले गए. हम फिर राघोपुर जाएंगे.”
तेजप्रताप के इस बयान से महागठबंधन के भीतर सियासी तापमान बढ़ गया है. जहां एक ओर तेजस्वी यादव पूरे राज्य में प्रचार अभियान में जुटे हैं, वहीं तेजप्रताप के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.
Bihar Election : नालंदा में गरजे तेजस्वी— बोले, उम्र कच्ची है… पर ज़ुबान पक्की!
राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि तेजप्रताप का यह बयान न सिर्फ भाईचारे में दरार का संकेत देता है, बल्कि यह पार्टी के भीतर नेतृत्व को लेकर असहमति को भी उजागर करता है.
Bihar Election : RJD नेता दुलारचंद यादव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट: तीन बार गाड़ी चढ़ाई गई थी… पसलियां टूटी, दिल चिपक गया — ये हत्या नहीं, दरिंदगी थी!
RJD के कार्यकर्ता इस बयान को लेकर दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं — एक ओर तेजस्वी समर्थक इसे “भावनात्मक बयान” बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई लोग इसे चुनावी रणनीति के लिए नुकसानदेह मान रहे हैं.
Bihar Election : आधी रात सलाखों के पीछे पहुंचे बाहुबली अनंत सिंह…दुलारचंद हत्याकांड में बड़ा एक्शन!
तेजप्रताप का यह बयान उस समय आया है जब बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल अपने चरम पर है और सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में पूरी ताकत झोंक रहे हैं.


























