बच्चों को टैक्स जैसे जटिल विषय को आसान भाषा में समझाने के लिए सीबीएसई ने एक अनोखी पहल की है. अब लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू बच्चों को मजेदार तरीके से बताएंगे कि आयकर क्या होता है और यह देश के विकास में कैसे मदद करता है.
आयकर विभाग और जनसंपर्क निदेशालय की संयुक्त पहल पर 8 कॉमिक्स बुक्स तैयार की गई हैं, जिनमें ‘आयकर की कहानी’, ‘पैन कार्ड की कहानी’ और ‘टैक्स परी’ जैसी दिलचस्प कहानियां शामिल हैं. ये कॉमिक्स हिंदी, अंग्रेजी समेत पांच भाषाओं में उपलब्ध हैं और सीबीएसई की वेबसाइट http://www.cbse.nic.in से डाउनलोड की जा सकती हैं. बोर्ड ने सभी स्कूलों से कहा है कि इन कॉमिक्स को बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ साझा किया जाए ताकि बच्चे मनोरंजन के साथ सीख सकें.
Bihar : साइक्लोन ‘मोंथा’ का असर, बिहार के 24 जिलों में मौसम विभाग ने जारी की अलर्ट!
बोर्ड ने बच्चों की समझ परखने के लिए ‘सफल’ सिस्टम भी शुरू किया है. इसके तहत कक्षा 3, 5 और 8 के विद्यार्थियों की समझ को परखने के लिए परीक्षा ली जाएगी, जिससे यह पता चलेगा कि बच्चे सीखी हुई चीजों को कितना समझ पा रहे हैं.
इसके साथ ही सीबीएसई ने कक्षा 6 से 10वीं तक के लिए योग्यता आधारित परीक्षा प्रणाली लागू की है. इस प्रणाली में रटने के बजाय समझकर सीखने पर जोर दिया जाएगा. विज्ञान, गणित और अंग्रेजी जैसे विषयों में बच्चों की तर्कशक्ति और विश्लेषण क्षमता विकसित करने पर फोकस रहेगा.
सीबीएसई का कहना है कि यह पहल बच्चों को 21वीं सदी की चुनौतियों के लिए तैयार करेगी और शिक्षा को डर नहीं, बल्कि आनंद से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी.


























