जनपद बिजनौर में गुरुवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में नेहरू स्टेडियम में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी और नागरिक शामिल हुए.
पूर्व मंत्री संजीव बालियान बोले — “रन फॉर यूनिटी एकता और राष्ट्रीय भावना का प्रतीक”
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति से 560 से अधिक रियासतों को एकजुट कर एक अखंड भारत का निर्माण किया. उन्होंने कहा, “रन फॉर यूनिटी’ केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक है. आइए, हम सब इस दौड़ के माध्यम से सरदार पटेल के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लें.”

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया — “पटेल भारत की अखंडता के शिल्पकार”
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के इतिहास में एक अमूल्य रत्न हैं।
उन्होंने कहा, “जब भारत को आज़ादी मिली थी, तब देश छोटे-छोटे रियासती राज्यों में बंटा हुआ था. सरदार पटेल ने सभी राज्यों से वार्ता कर उन्हें एक सूत्र में बांधा, जिसके परिणामस्वरूप आज भारत एकजुट रूप में खड़ा है.”
रन फॉर यूनिटी की शुरुआत नेहरू स्टेडियम से
नेहरू स्टेडियम में विधायक सूचि चौधरी और नगर पालिका अध्यक्ष इंदिरा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ‘रन फॉर यूनिटी’ की शुरुआत की. यह दौड़ नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर विकास भवन परिसर में संपन्न हुई. विकास भवन पहुंचने के बाद सभी अतिथियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की रही विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, मुख्य विकास अधिकारी रणविजय सिंह, एडीएम विनय कुमार सिंह, एसडीएम रितु चौधरी, डीआईओएस जयकरण यादव, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार सिंह, अर्थ एवं संख्या अधिकारी लक्ष्मी देवी, समेत अनेक विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
रिपोर्ट फहीम अख़्तर बिजनौर उत्तर प्रदेश
यह भी पढ़े-Rocket प्रतियोगिता में शामिल हुए अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला


























