Advertisement

150वीं जयंती पर Mathura में उमड़ा जनसैलाब, दौड़ी एकता की लहर!

देश के पूर्व गृह मंत्री और ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर, जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. मथुरा में शुक्रवार को भव्य ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया, इस अवसर पर पुलिस विभाग और प्रशासन दोनों ने अलग-अलग स्थानों से एकता रैलियां निकालीं, जिनमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्कूली बच्चे शामिल हुए.

प्रशासनिक रैली को कैबिनेट मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्य रैली सेठ बी.एन. पोद्दार इंटर कॉलेज से प्रारंभ हुई, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, रैली कॉलेज से निकलकर टैंक चौराहा, मच्छी फाटक पुल, और धौली प्याऊ तिराहा होते हुए रेलवे ग्राउंड स्थित ‘ब्रज रज उत्सव’ स्थल तक पहुंची.

रैली से पहले कैबिनेट मंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और स्कूली छात्रों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं विधायक श्रीकांत शर्मा, विधायक पूरण प्रकाश, भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर यादव, और जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

पुलिस विभाग ने भी दी एकता की मिसाल
पुलिस विभाग द्वारा भी ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन पुलिस लाइन मथुरा में किया गया, यहां एसएसपी श्लोक कुमार और सीओ सिटी आशना चौधरी ने रैली को रवाना किया, पुलिसकर्मी और पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र हाथों में तिरंगा लेकर एकता और अखंडता का संदेश देते हुए आगे बढ़े.

सरदार पटेल का सपना अब साकार हो रहा है — श्रीकांत शर्मा
इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरदार वल्लभभाई पटेल का एकता और अखंडता का सपना अब साकार हो रहा है. भारत नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है और हम सभी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए.

ये भी पढ़े- 150वीं जयंती पर Chitrakoot ने सरदार पटेल को दी अनोखी श्रद्धांजलि!