Advertisement

Etah वन विभाग में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा: हरे पेड़ों की कटान के लिए मांगी जा रही रिश्वत

एटा जनपद से वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने वाला एक बड़ा मामला सामने आया है. आरोप है कि विभाग के अधिकारियों और स्थानीय पुलिसकर्मियों ने हरे पेड़ों की अवैध कटान के मामलों में समझौते के नाम पर रिश्वत ली है.

एक लाख रुपये में ‘समझौते’ का सौदा
मामला थाना निधौली कला क्षेत्र के ग्राम नगला बंदी का है, लकड़ी ठेकेदार धाराजीत ने बताया कि वन दरोगा ने अवैध कटान के मामले को रफा-दफा करने के लिए एक लाख रुपये की मांग की. इसके अलावा, उसने पहले ही 3000 रुपये वन दरोगा को और 1000 रुपये कोतवाली निधौली कला के सिपाही आशीष को देने की बात स्वीकार की है.

अवैध लकड़ी बरामद, लेकिन कार्रवाई ठप
सूत्रों के अनुसार, कल शाम 6 बजे अवैध लकड़ी बरामद की गई थी, लेकिन आज दोपहर तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग और पुलिस की मिलीभगत के चलते हरे पेड़ों की कटान धड़ल्ले से जारी है, जबकि प्रशासन मौन है.

विभाग और पुलिस पर गंभीर सवाल
वन विभाग की टीम अब ठेकेदार से एक लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रही है. वहीं, क्षेत्र के लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि बिना पैसे दिए कोई भी काम विभाग में नहीं होता.

रिपोर्ट करन प्रताप सिंह


यह भी पढ़े- रिहायशी Locality में दिखा Python, युवाओं ने दिखाई जबरदस्त हिम्मत!