Advertisement

Sitapur: वैन खाई में गिरी, बच्चों समेत आठ घायल, पांच लखनऊ रेफर

सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर के बुधवार देर रात बारात से लौट रही एक वैन अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और खाई में पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में वैन सवार महिलाएं और बच्चे समेत आठ लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली भेजा गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पांच गंभीर घायलों को हायर सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया

सांस लेने में दिक्कत? ये 3 घरेलू उपाय देंगे तुरंत राहत!

तीन लोगों का इलाज सीएचसी में जारी

सिधौली थाना क्षेत्र के गांव भंडिया से नौबस्ता (लखनऊ) बारात गई थी। शादी मो. दानिश पुत्र मो. अहमद निवासी भंडिया की थी। देर रात बारात से लौटते समय जब वैन सिधौली कस्बे के ईदगाह के पास पहुंची, तभी अचानक चालक का वाहन पर नियंत्रण खो गया और वैन पुलिया से टकराकर सड़क किनारे खाई में पलट गई।

Winter में फटती हैं एड़ियां? जानिए कौन सा विटामिन है जिम्मेदार!

हादसे में घायल लोगों की पहचान हसीन बानो पत्नी फरीद अहमद, मेहविश पुत्री फरीद अहमद, रजिया पुत्री फुरकान, सल्तनत पुत्री फुरकान, अक्सा पुत्री फुरकान के रूप में हुई है। इन पांचों को हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। वहीं मुजम्मिल पुत्र फुरकान, तौफीक पुत्र रमजान और ईशा पुत्री उस्मान का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली में चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वैन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सिधौली ने बताया कि हादसे का कारण तेज़ रफ्तार होना प्रतीत होता है। फिलहाल घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और घटना की जांच की जा रही है।