बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीवान के रघुनाथपुर में जनसभा की. इस दौरान योगी ने RJD और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, साथ ही शहाबुद्दीन परिवार और उनके बेटे ओसामा शहाब पर भी तीखा हमला बोला.
Bihar Election : तेजप्रताप यादव हेलिकॉप्टर से पहुंचे महुआ, डॉ. मोहम्मद हुसैन के जनाजे में हुए शामिल!
योगी ने कहा, “RJD ने जिस प्रत्याशी को यहां से उतारा है, वह अपनी आपराधिक प्रवृत्ति के लिए जाना जाता है. नाम भी देखिए — ओसामा शहाब… जैसा नाम, वैसा काम.” उन्होंने आगे कहा कि “कांग्रेस, RJD और समाजवादी पार्टी जैसे दल माफिया के साथ सजदा करेंगे, किसी बाबर या औरंगजेब की मजार पर जाकर.”
सीवान में बुल्डोजर से स्वागत के बीच योगी ने अपने 22 मिनट के भाषण में कहा कि बिहार को “फिर से जंगलराज” की ओर नहीं जाने देना है. उन्होंने RJD के राज को माफिया और परिवारवाद की राजनीति बताया.
Bihar Election : पटना में NDA की प्रचार गाड़ी पर हमला, पोस्टर-बैनर फाड़े गए!
योगी ने कहा कि यूपी की तरह बिहार में भी “बुल्डोजर मॉडल” की जरूरत है ताकि अपराध और माफियावाद का अंत हो सके. उन्होंने कहा — “जो बच जाता है, यूपी का बुल्डोजर उसे पूरा कर देता है.”
Bihar Election : बिहार से बंगाल तक… एक नाम, दो वोटर लिस्ट! क्या अब फंसे प्रशांत किशोर?
राम मंदिर मुद्दे पर भी उन्होंने कांग्रेस और RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों दल “राम मंदिर के विरोधी” हैं और “राम के अस्तित्व को नकारने वाली राजनीति” करते हैं.
Bihar Election : तेजस्वी जननायक नहीं… लालू की छत्रछाया में हैं — तेजप्रताप का सियासी बम!
सभा में उन्होंने NDA प्रत्याशी विकास सिंह (JDU) के समर्थन में वोट की अपील की और जनता से कहा कि “सीवान में अब माफिया नहीं, विकास की राजनीति को चुनना है.”


























