पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के उड़ान टोला शिवपुरी इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान बवाल मच गया. NDA समर्थकों की प्रचार गाड़ी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और उस पर लगे पोस्टर-बैनर फाड़ दिए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक और धक्का-मुक्की शुरू हो गई.
Bihar Election : बिहार से बंगाल तक… एक नाम, दो वोटर लिस्ट! क्या अब फंसे प्रशांत किशोर?
घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक खुद को राजद समर्थक बताते हुए NDA समर्थकों से बहस करता दिख रहा है. युवक कहता है— “यहां भाजपा का प्रचार नहीं चलेगा, सिर्फ RJD.” इस पर गाड़ी में बैठे NDA कार्यकर्ता जवाब देते हैं— “तुम RJD को वोट दो ना, हम कुछ कह रहे हैं?” इस पर बहस बढ़ती है और युवक कहता है— “गुंडई करेंगे.” इसके बाद माहौल और गरम हो जाता है.
Bihar Election : तेजस्वी जननायक नहीं… लालू की छत्रछाया में हैं — तेजप्रताप का सियासी बम!
इस घटना पर दीघा विधानसभा क्षेत्र से NDA प्रत्याशी डॉ. संजीव चौरसिया ने कहा कि राजद की गुंडागर्दी शुरू हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके प्रचार रथ पर राजद समर्थकों ने हमला किया. इससे पहले AG कॉलोनी में भी ऐसा ही मामला हुआ था. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को अब सतर्क रहना होगा, क्योंकि विपक्ष फिर से जंगलराज लाने की कोशिश कर रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. थानेदार प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रेम कुमार के रूप में हुई है, लेकिन वह फरार है. अभी तक किसी पक्ष से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है.
इस घटना के बाद चुनावी माहौल और गरम हो गया है. NDA नेताओं ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है, जबकि RJD समर्थकों का कहना है कि यह सब भाजपा का राजनीतिक ड्रामा है, ताकि माहौल को भटकाया जा सके.


























