वैशाली जिले में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक अवधेश सिंह को जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, विधायक अपने क्षेत्र के दयालपुर पंचायत में चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. लेकिन स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें खदेड़ दिया.
Bihar Election : “तेजस्वी का प्रण” जो बदल सकते हैं बिहार की राजनीति!
ग्रामीणों का आरोप था कि विधायक पिछले दस सालों में पहली बार उनके गांव आए हैं. लोगों ने कहा कि जब वे किसी काम से मिलने विधायक के पास जाते थे, तो उनके बॉडीगार्ड उन्हें भगा देते थे. अब चुनाव नजदीक आते देख वोट मांगने आना जनता को रास नहीं आया.
इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने “जय श्रीराम” के नारे लगाए और विधायक को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि विधायक ने क्षेत्र में विकास के नाम पर कोई काम नहीं किया, सड़क, बिजली और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं की हालत अब भी जस की तस है.
Bihar Election : पूर्व सांसद आनंद मोहन का रोका रास्ता, ग्रामीण बोले- नीतीश मुर्दाबाद!
हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक विधायक वहां से जा चुके थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार वे ऐसे नेताओं को वोट नहीं देंगे जो केवल चुनाव के वक्त जनता के बीच आते हैं. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यह विरोध विपक्षी दलों के उकसावे पर किया गया.
Bihar Election : एनडीए ने डेहरी को उद्योग नहीं, उपेक्षा दी — सुधाकर सिंह का मोदी सरकार पर सीधा वार!
फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीणों के गुस्से और “जय श्रीराम” के नारों के बीच विधायक के लौटने का दृश्य साफ देखा जा सकता है.


























