बिजनौर जिले में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलने की दिशा में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. जिलाधिकारी जसजीत कौर ने अधिकारियों और औद्योगिक संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को और आसान तथा पारदर्शी बनाया जाए, ताकि अधिक से अधिक युवा इस पहल से जुड़ सकें. कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में आयोजित उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन की जिला स्तरीय समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य युवाओं को उनके स्वयं के जिले में रोजगार उपलब्ध कराना है। इसके लिए विभिन्न उद्योगों, कंपनियों और प्रशिक्षण संस्थानों के साथ साझेदारी की जा रही है.
Bihar Election : एनडीए ने डेहरी को उद्योग नहीं, उपेक्षा दी — सुधाकर सिंह का मोदी सरकार पर सीधा वार!
जिलाधिकारी के मुख्य निर्देश
सभी व्यावसायिक शिक्षण संस्थान, कारखाने और औद्योगिक प्रतिष्ठान सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराएं, रोजगार के इच्छुक युवाओं को आईटीआई, पॉलिटेक्निक और अन्य संस्थानों में पोर्टल से जोड़ने के लिए राइट-अप तैयार कर वितरित किया जाए. विभाग अपने-अपने योजनाओं की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को लाभ मिल सके.

रोजगार मिशन के मुख्य उद्देश्य
युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना.
उद्योगों की मांग के अनुसार कौशल प्रशिक्षण (Skill Training) देना.
एक वर्ष में देश में 1 लाख और विदेशों में 25-30 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना.
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार सृजन को प्रोत्साहन देना.
प्रभाव और संभावनाएं
डीएम जसजीत कौर ने कहा कि इस मिशन से जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में विकास की नई दिशा मिलेगी, युवाओं को अब अपने घर के पास ही रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे बेरोजगारी में कमी आएगी और स्थानीय उद्योगों को कुशल श्रमिक मिलेंगे. बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए दिनकर भारती, उप कृषि निदेशक डॉ. घनश्याम वर्मा, जिला सेवायोजन अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त, औद्योगिक प्रतिष्ठानों और शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
रिपोर्ट फहीम अख़्तर बिजनौर
ये भी पढे़- Kushinagar में शुरू हुई रॉकेट लॉन्चिंग प्रतियोगिता, बना उत्तर भारत का पहला जिला


























