कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में रविवार की देर शाम भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा विधायक संगीता कुमारी को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. संगीता कुमारी जब चुनाव प्रचार के तहत मोहनपुर गांव के गोवर्धनपुर और रामपुर टोला पहुंचीं, तो ग्रामीणों ने “विकास कहां है” के नारों के साथ जोरदार विरोध शुरू कर दिया.
ग्रामीणों के विरोध के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया. सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभालते हुए विधायक को तुरंत गाड़ी में बैठाया और उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें ग्रामीण भाजपा विधायक के खिलाफ खुलकर नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र में कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ है. सड़कों की हालत खराब है और रोजगार के अवसर नहीं बढ़े हैं.
गौरतलब है कि संगीता कुमारी 2020 में राजद के टिकट पर मोहनिया से विधायक बनी थीं. बाद में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया और इस बार कमल के निशान पर चुनाव मैदान में हैं.
Bihar Election : पूर्व सांसद आनंद मोहन का रोका रास्ता, ग्रामीण बोले- नीतीश मुर्दाबाद!
वहीं, इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि विरोध लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन एक महिला प्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र में कई विकास योजनाएं चल रही हैं और जनता को जल्द इसका लाभ मिलेगा.


























