सीमांचल के कटिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनसभा में कई राजनीतिक और चुनावी बिंदुओं पर चर्चा की. उन्होंने नीतीश कुमार और बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने पलटी मारकर बीजेपी में जगह बनाई और बिहार में बीजेपी को जमीन देने का काम उन्हीं ने किया. तेजस्वी ने दावा किया कि उनकी सरकार में कोई भी दंगा कराने की हिम्मत नहीं कर सकता था और बीजेपी सबसे अधिक लालू यादव से डरती है.
तेजस्वी यादव ने वादा किया कि यदि उनकी सरकार बनी तो मुसलमानों की मर्जी के खिलाफ लाई गई वक्फ बिल को वे कूड़ेदान में फेंक देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार हमारी योजनाओं की नकल कर रही है, जैसे पेंशन और फ्री बिजली की घोषणाएं. उन्होंने जनता से सवाल किया कि परिवार में सरकारी नौकरी चाहिए या सिर्फ 10 हजार रुपए की सहायता.
Bihar Election : सांसद संजय जायसवाल से मांगी 10 करोड़ की रंगदारी, बेटे को जान से मारने की धमकी!
उन्होंने भाजपा को जमुलेबाज पार्टी बताया और कहा कि यह केवल दंगा-फसाद कराती है. साथ ही, उन्होंने प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग वोट काटने के लिए जबरदस्ती उम्मीदवार उतार रहे हैं, लेकिन जनता को इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए.
Bihar Election : तेजस्वी का बड़ा ऐलान, भत्ता डबल, पेंशन और करोड़ों की मदद!
तेजस्वी ने प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद उम्मीदवार इशरत परवीन का समर्थन किया. इशरत प्राणपुर से भाजपा की निशा सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन मिलकर नया बिहार बनाएगा और पंचायत प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना किया जाएगा. पूर्व पंचायत और ग्राम प्रतिनिधियों को पेंशन भी दी जाएगी.
कटिहार के बाद तेजस्वी अररिया और किशनगंज में भी रैली करेंगे और सीमांचल के प्रमुख मतदाता समूहों को साधने का प्रयास करेंगे. उन्होंने जनता से भरोसा जताया कि महागठबंधन सरकार बनने पर वादों को पूरा करेगा.


























