नालंदा जिले के बिहार शरीफ में शनिवार को आयोजित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एनडीए जनसभा के दौरान एक सनसनीखेज घटना हुई. रैली स्थल के बाहर एक दिव्यांग युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. सुरक्षा बलों की तत्परता से युवक को समय रहते रोक लिया गया और बड़ी अनहोनी टल गई.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को अपने परिवार के साथ सभा स्थल के बाहर खड़ा देखा जा सकता है. वह बोतल से पेट्रोल निकालकर अपने शरीर पर छिड़कता दिख रहा है, तभी सुरक्षाकर्मी दौड़कर उसे पकड़ लेते हैं और स्थिति पर काबू पा लेते हैं.
युवक के हाथ में एक बैनर था, जिस पर लिखा था “मैं बीजेपी पार्टी का समर्थक हूं एवं स्थानीय विधायक व मंत्री डॉ. सुनील कुमार भू-माफिया का पड़ोसी भी हूं, जो मेरी जमीन कब्जा कर रहा है. माननीय अमित शाह जी, आप बताइए मैं भू-माफिया को क्यों वोट करूं.”
Bihar Election : अल्ताफ आलम राजू ने थामा राजद का दामन, तेजस्वी यादव की मौजूदगी में ली सदस्यता!
युवक ने आरोप लगाया कि उसके इलाके के विधायक और मंत्री के पड़ोसी ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है, और बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उसे न्याय नहीं मिला. उसके साथ मौजूद एक महिला, जो उसकी परिजन बताई जा रही है, रोते हुए बार-बार “हमें इंसाफ चाहिए” की गुहार लगाती रही.
Bihar Election : मोकामा में अनंत सिंह का मंच टूटा, फिर भी जोश बरकरार!
थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि युवक का जमीन से जुड़ा विवाद है. उसे समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है. पुलिस आवेदन मिलने के बाद जांच करेगी.
Bihar Election : हसनपुर में राजकुमार राय का लड्डू-सिक्कों से तौल कर भव्य स्वागत!
यह घटना न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि रैली के दौरान जनता के भीतर के स्थानीय असंतोष और राजनीतिक विरोधाभास को भी उजागर करती है.


























