Advertisement

Bihar : बागमती में दिखा मगरमच्छ, छठ पूजा में श्रद्धालुओं में दहशत, सुरक्षा की मांग!

दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड में छठ पूजा की तैयारियों के बीच बागमती नदी में मगरमच्छ दिखाई देने से स्थानीय श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है. घाट की सफाई और सजावट में जुटे ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ कई दिनों से नदी में घूम रहा है. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Bihar : नहाए-खाए से शुरू हुआ छठ महापर्व, व्रतियों ने सूर्य को अर्पित किया कद्दू-भात का प्रसाद!

ग्रामीण अशोक पासवान ने बताया कि मगरमच्छ लगभग 20 फीट लंबा है. उन्होंने कहा कि लोग डर के मारे सोच रहे हैं कि इस बार छठ खेत में गड्ढा खोदकर मनाई जाए. छठव्रती सुनीता देवी ने कहा कि घर के पास ही नदी होने के बावजूद मगरमच्छ के डर से अब नदी में पूजा नहीं कर पाएंगे. उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाए.

Bihar Election : घर बैठे मतदान: लखीसराय में 85+ और दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से लोकतंत्र में हिस्सा लिया!

स्थानीय मछुआरे उदय पासवान ने बताया कि मछली पकड़ते समय मगरमच्छ अचानक पानी से बाहर निकल आया और उनके पास आ गया, जिससे वे जान बचाकर भागे. ग्रामीणों का कहना है कि यह मगरमच्छ पिछले छह महीनों से बागमती और करेह नदी में घूम रहा है. नदी में पूरब और पश्चिम दोनों ओर यह पानी की सतह पर तैरता दिखाई देता है. इसकी झलक देखने के लिए पुल पर लोगों की भीड़ जुट जाती है.

Bihar Election : 12,000 ट्रेनें कहां हैं?” — राहुल गांधी का तीखा हमला, बोले यात्रा अधिकार है, एहसान नहीं!

इस घटना से छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और नदी किनारे आयोजित होने वाली परंपरागत तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं.