खगड़िया में आज होने वाली तेजस्वी यादव की चुनावी सभा को जिला प्रशासन ने रद्द कर दिया. प्रशासन ने उनके हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की अनुमति नहीं दी, क्योंकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा भी उसी इलाके के संसारपुर खेल मैदान में प्रस्तावित थी.
तेजस्वी यादव ने सभा रद्द होने पर कहा कि यह कार्रवाई “तानाशाही” के बराबर है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उनके कार्यक्रम को रोककर जनता तक पहुंचने का मौका छीन लिया. तेजस्वी की अभी और तीन सभाएं तय हैं, लेकिन यह साफ नहीं है कि ये कार्यक्रम होंगे या रद्द किए जाएंगे.
Bihar Election : 12 हजार ट्रेनें बिहार के लिए? लालू बोले PM का वादा निकला सफेद झूठ!
इस बीच, वैशाली और खगड़िया जैसे क्षेत्रों में चुनावी तैयारियां तेज हैं, और प्रशासनिक निर्णयों को लेकर विपक्षी दल लगातार सवाल उठा रहे हैं. तेजस्वी का बयान इस बात की ओर भी इशारा करता है कि चुनावी माहौल में सुरक्षा और अनुमति संबंधी फैसलों को राजनीतिक दृष्टि से देखा जा रहा है.


























