समस्तीपुर के दूधपूरा हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान महिला गैलरी में चोरी की वारदातों ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. शुक्रवार को हुई सभा में कई महिलाओं के मंगलसूत्र, चेन और चकती जैसे सोने के गहने गायब हो गए. सभा खत्म होने के बाद कई महिलाएं रोती-बिलखती बाहर निकलीं.
विशनपुर बथुआ निवासी चांदनी देवी ने बताया कि वह अपनी साथी आशा के साथ पीएम की सभा में शामिल हुई थीं. महिला गैलरी में बैठी थीं, तभी एक महिला कार्यकर्ता के रूप में बैठी चोर ने उनके गले से दो चकती और ढोलना उतार लिया, जिसका उन्हें पता भी नहीं चला. जब उन्होंने पुलिस को जानकारी दी तो उन्हें “झूठ बोलने” का आरोप लगाकर भगा दिया गया.
Bihar Election : तेजस्वी ‘बिहार का नायक’ या ‘खलनायक’? — पोस्टर से शुरू हुई सियासी जंग!
इसी तरह सिरोपट्टी गांव की रिंकू देवी ने बताया कि सभा के दौरान उनके गले से मंगलसूत्र और सोने की चेन चोरी हो गई. रिंकू ने रोते हुए कहा, “तीन महीने पहले ही पति ने यह ज्वेलरी खरीदी थी, अब घर जाऊंगी तो डांट पड़ जाएगी.” कई अन्य महिलाओं ने भी ऐसी ही शिकायतें कीं.
Bihar Election : “टिकट बेचवा पार्टी!” — गिरिराज सिंह का आरजेडी-कांग्रेस पर बड़ा वार!
हालांकि, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा कि अब तक किसी महिला ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जाएगी. यह घटना प्रधानमंत्री की सभा जैसी हाई प्रोफाइल सुरक्षा व्यवस्था के बीच चोरी की वारदात को उजागर करती है, जिससे पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं.


























