बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सोशल मीडिया के ज़रिए अप्रत्यक्ष रूप से तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग चुनाव से ठीक पहले “जीविका दीदियों और बिहार की आधी आबादी के हितैषी” बनने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि असल में वे अपने परिवार की “आजीविका” खोज रहे हैं.
Bihar Election : तेजस्वी यादव ने संविदा कर्मियों और जीविका दीदियों के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं कीं!
नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा, ये लोग जीविका दीदियों के नाम पर अपने और अपने परिवार की आजीविका तलाश रहे हैं. चांद-तारे तोड़ लाने की बातें कर रहे हैं, लेकिन जनता सब जानती है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बिहार की बहन-बेटियां फिर से एनडीए की सरकार बनाएंगी. उन्होंने याद दिलाया कि राजद को भी पहले मौका मिला था, लेकिन उस समय “सेवा करने से ज्यादा मेवा खाने” पर ध्यान दिया गया.
Bihar Election : तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन का सीएम फेस! NDA अब क्या करेगा?
नीतीश कुमार ने कहा, 2005 में हमने बिहार से जो वादा किया था, वह आज भी याद है. जब तक मैं हूं, बिहार और खासकर हमारी बहन-बेटियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.
मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि आज बिहार में 1 करोड़ 40 लाख से अधिक जीविका दीदियां हैं, जो न सिर्फ राज्य बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. उन्होंने कहा कि ये महिलाएं सबके लिए “प्रेरणास्रोत” हैं और एनडीए सरकार उनकी प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है.


























