Advertisement

अलीगंज में रंजिशन हत्या, पूर्व प्रधान की पीट-पीटकर मौत

अलीगंज, एटा: ग्राम प्रधान जय सिंह (60) की निर्मम हत्या की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, जानकारी के अनुसार, पूर्व प्रधान जय सिंह, जो तीन बार ग्राम प्रधान रह चुके थे (1990, 2000 और 2016), बुधवार शाम को गांव लौट रहे थे. इसी दौरान विद्युत सब स्टेशन के पास मौजूदा प्रधान अमित कुमार और उनके समर्थकों द्वारा उन पर हमला कर दिया गया.

घटना का विवरण

परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि अमित प्रधान, श्याम सिंह और प्रेम सिंह ने जय सिंह को घेरकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से हमला किया, हमले के तुरंत बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया. घटना के बाद ग्रामीण भड़क उठे और मृतक का शव लेकर थाना अलीगंज पहुंच गए. पुलिस ने भारी बल तैनात किया और लगभग दो घंटे तक शव थाना परिसर में रखा गया.

पुरानी रंजिश का परिणाम

मृतक के दामाद और ग्रामीणों ने बताया कि जय सिंह और मौजूदा प्रधान अमित के बीच पुरानी रंजिश और चुनावी विवाद चलते आ रहे थे. वर्ष 2021 में अमित प्रधान बनने के बाद दोनों पक्षों के बीच संघर्ष, पथराव और फायरिंग जैसी घटनाएं हो चुकी थीं.

पुलिस की प्रतिक्रिया

एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, उन्होंने बताया कि बच्चों के झगड़े के बाद वर्तमान प्रधान अमित और उनके साथियों ने जय सिंह को ईंट से प्रहार और मारपीट कर हत्या की, एसएसपी ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं और शीघ्र ही सभी आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे.

गांव में शोक

पूर्व प्रधान जय सिंह की मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीण घटना को लेकर गहरे सदमे में हैं.

रिपोर्ट- करन प्रताप सिंह

ये भी पढ़े- एटा पुलिस ने दिए दिशा-निर्देश, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर खास ध्यान