एटा: त्योहारों के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड और माया पैलेस का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
एसपी ने कहा कि त्योहारों के समय बड़ी संख्या में लोग और वाहन बस स्टैंड एवं आसपास के क्षेत्रों में आते हैं, उन्होंने संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की सख्त जांच करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके.
इस अवसर पर उन्होंने अनावश्यक घूम रहे लोगों को चेतावनी भी दी और कहा कि सुरक्षा के लिहाज से हर नागरिक को नियमों का पालन करना चाहिए, एसपी श्याम नारायण सिंह ने स्पष्ट किया कि इस तरह के निरीक्षण और सतर्कता अभियान से न केवल यातायात सुचारु रहेगा, बल्कि आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी.
रिपोर्ट-करन प्रताप सिंह
इसे भी पढ़े- युवक ने शादी के कुछ महीनों में अपनी जिंदगी का अंत किया, वीडियो वायरल


























