Advertisement

जालौन में लूटपाट का खुलासा: 12 घंटे में 3 आरोपी गिरफ्तार!

जालौन: जनपद जालौन के उरई तहसील क्षेत्र के सदर कोतवाली इलाके में एक महिला से सरेराह लूट की घटना सामने आई. गोपालगंज क्षेत्र में दूध लेने जा रही महिला से तीन शोहदों ने झपट्टा मारकर गले का मंगलसूत्र छीन लिया और मौके से फरार हो गए. यह पूरी वारदात पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.

महिला ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

घटना के बाद डरी-सहमी महिला ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचना दी और तहरीर दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की, शहर की सड़कों पर बढ़ रही छीना-छपटी की घटनाओं से लोगों में पहले से ही दहशत थी, लेकिन इस बार पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए महज 12 घंटे में तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

CCTV और सर्विलांस की मदद से मिली सफलता

थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दो टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीमों ने CCTV फुटेज और सर्विलांस की मदद से तीनों आरोपियों की पहचान की और उन्हें पकड़ लिया, गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से महिला का लूटा गया लॉकेट भी बरामद किया गया.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक जालौन ने बताया कि वादिया श्रीमती महेश्वरी देवी निवासी गोपालगंज, उरई दूध लेने दुकान पर जा रही थीं, इसी दौरान तीन अज्ञात युवकों ने मौका पाकर झपट्टा मारकर गले से लॉकेट छीन लिया और भाग निकले, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज किया और केवल 12 घंटे में ही घटना का खुलासा कर दिया.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों में राहत

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें न्यायिक कार्यवाही के लिए कोर्ट भेज दिया है, इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोगों में राहत की सांस है, लोगों ने पुलिस की तेजी और सक्रियता की सराहना की है.

ये भी पढ़े- कुशीनगर हादसा: छठ पर्व के लिए निकली बस पलटी, 150 सवारों में मचा हड़कंप

रिपोर्ट- शीलू निषाद