Advertisement

Bihar Election : वैशाली में भाजपा प्रचार वाहन पर हमला, पोस्टर फाड़ा और चालक से मारपीट!

वैशाली के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा मंदिर, दौलतपुर के निकट बुधवार की शाम भाजपा के प्रचार वाहन (टोटो) चालक के साथ बदमाशों ने मारपीट की, पोस्टर फाड़ दिए और मोबाइल छीन लिया. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है.

Bihar Election : 24 और 25 अक्टूबर को होगा पोस्टल बैलेट मतदान, मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण!

इस मामले में मनुआ पोखर निवासी मोहन राय के पुत्र मेघन कुमार ने सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि वे भाजपा का प्रचार वाहन चला रहे थे. शाम के समय दौलतपुर दुर्गा मंदिर के पास चार-पांच अज्ञात बाइक सवार युवक, जिनमें से एक ने हरे रंग का गमछा बांध रखा था, वहां पहुंचे और उन पर हमला कर दिया.

Bihar Election : पप्पू यादव ने सम्राट चौधरी को अज्ञानी और नासमझ बताया!

मेघन कुमार ने बताया कि बदमाशों ने उनके साथी रविंद्र कुमार (पिता–शिवनाथ पासवान) के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई की, मोबाइल छीन लिया और गाड़ी पर लगे भाजपा के पोस्टर फाड़ दिए. आरोप है कि जब दोनों ने पैर पकड़कर छोड़ने की गुहार लगाई, तब बदमाशों ने मोबाइल लौटा दिया, लेकिन धमकी दी कि “अगली बार भाजपा का पोस्टर गाड़ी में दिखा तो गोली मार देंगे,” और ‘राजद जिंदाबाद’ का नारा लगाते हुए फरार हो गए.

Bihar Election : तेजस्वी यादव ने संविदा कर्मियों और जीविका दीदियों के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं कीं!

इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष यशोधानंद पांडे ने बताया कि दौलतपुर दुर्गा मंदिर के निकट भाजपा प्रचार गाड़ी पर पोस्टर फाड़ने और मारपीट की सूचना मिली है. आवेदन प्राप्त होते ही मामला दर्ज कर लिया गया है, और जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.

रिशव कुमार, वैशाली.