मोहनिया से RJD उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है. आयोग ने कहा है कि स्क्रूटनी के दौरान उनके दाखिले गए दस्तावेज़ों में असंगतियाँ पाई गईं और वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश की निवासी मानी गईं, इसलिए उनका नामांकन अमान्य करार दिया गया.
Bihar Election : RJD ने टिकट काटा… रितु जायसवाल मंच पर फूट-फूटकर रो पड़ीं! बोलीं- पार्टी में दलालों का बोलबाला!
बीजेपी ने पहले ही चुनाव आयोग को लिखित शिकायत की थी—पार्टी का आरोप था कि 2020 में श्वेता ने अपना पता उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिला, सकलडीहा विधानसभा का दिया था, जबकि इस बार उन्होंने नामांकन में बिहार का पता दर्ज कराया, जिससे दस्तावेज़ों में विरोधाभास सामने आया. भाजपा की शिकायत पर आयोग ने स्क्रूटनी की और नामांकन रद्द कर दिया.
Bihar Election : मंगलसूत्र पहना, सिंदूर लगाया लेकिन हलफनामे में लिखा ‘परित्यक्त नारी’—ज्योति सिंह का रोड शो!
श्वेता सुमन ने इस फैसले पर नाराज़गी व्यक्त की और बीजेपी पर राजनीति करार देते हुए कहा कि सत्तारूपी दल व उसके उम्मीदवार उन से और उनकी पार्टी से भयग्रस्त हैं—उन्होंने आरोप लगाया कि यह अन्याय है. समाचार रिपोर्टों में उनके बयान का हवाला दिया गया है.
Bihar Election : नीतीश ने महिला कैंडिडेट को गले में माला पहनाई, संजय झा से बोले– हाथ काहे पकड़ते हो भाई?
विधानसभा चुनाव की तारीखों के मद्देनजर महागठबंधन के लिए यह एक और झटका माना जा रहा है — मोहनिया (रिक्त सीट, आरक्षित) पर अब RJD को नया उम्मीदवार तय करना होगा या गठबंधन को प्रतिनिधि स्थिति का पुनर्मूल्यांकन करना पड़ सकता है. इस घटना की पड़ताल और अगले कदमों पर राजनीतिक हलकों में चर्चा जारी है.