मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी सुमन देवी के नामांकन को लेकर बिहार की राजनीति में हलचल मची हुई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की लीगल टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुमन देवी के नामांकन को रद्द करने की मांग की है.
भाजपा लीगल टीम का कहना है कि सुमन देवी ने अपने हलफनामे में जो जानकारी दी है, वह गलत है. टीम के अनुसार, हलफनामे में उल्लिखित विवरण के मुताबिक सुमन देवी उत्तर प्रदेश की निवासी हैं, जिससे यह सवाल उठता है कि वह मोहनिया विधानसभा से चुनाव कैसे लड़ सकती हैं.
Bihar Election : सूरत जैसा कांड बिहार में भी? प्रशांत किशोर ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप!
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह मामला मोहनिया विधानसभा और बिहार चुनावी राजनीति में नया विवाद पैदा कर सकता है. अगर भाजपा की याचिका सफल होती है, तो राजद के लिए यह क्षेत्रीय उम्मीदवार चयन और चुनावी रणनीति में चुनौती बन सकती है.
राजद की ओर से अभी तक इस आरोप पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि, पार्टी समर्थकों का कहना है कि सुमन देवी के पास बिहार में चुनाव लड़ने की वैध पात्रता है और वह पूरी तरह से चुनावी प्रक्रिया का पालन कर रही हैं.
Bihar : गयाजी में दीपावली की सुबह अपराधियों ने युवक की 4 गोलियों से हत्या कर दी!
चुनावी प्रक्रिया के दौरान ऐसे मामले अक्सर उम्मीदवारों की वैधता और मतदाता अधिकारों से जुड़े होते हैं. चुनाव आयोग इस तरह के विवादों पर नजर रखता है और किसी भी याचिका की जांच कर फैसला लेता है.
मोहनिया विधानसभा में आगामी चुनाव को देखते हुए यह मामला राजनीतिक हलचल बढ़ा सकता है. मतदाताओं के बीच इस विवाद ने राजद और भाजपा के बीच राजनीतिक प्रतिस्पर्धा को और तेज कर दिया है.