शहर के बुधौली बाजार स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र में दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर बिहार शरीफ से आई राजयोगिनी अनुपमा बहन ने दीपावली के आध्यात्मिक रहस्य साझा करते हुए कहा कि केवल घरों की सफाई ही नहीं, बल्कि अपने अंदर की बुराइयों और मनोविकारों की सफाई करना भी आवश्यक है.
Bihar Election : महागठबंधन में खींचतान, NDA और INDIA गठबंधन में CM फेस नहीं!
अनुपमा बहन ने बताया कि काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार को जब हम अपने मन से निकालेंगे, तभी दीपावली का सच्चा महत्व समझ में आएगा. इसके साथ ही ब्रह्माकुमारी राधिका बहन ने बताया कि एक-दूसरे के संबंधों में मधुरता लाना और आत्मा रूपी दीपक को जागृत करना दीपावली का मूल संदेश है.
इस अवसर पर पूजा बहन ने सभी को तिलक किया और प्रसाद वितरित किया. कार्यक्रम में मुरलीधर मुरारी (प्रिंसिपल), राधिका बहन, द्रौपदी बहन और रिंकी बहन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
महोत्सव में सभी उपस्थित लोगों ने आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव किया और दिवाली की खुशियों के साथ आत्मिक शांति का संदेश लिया.