दीपावली की खुशियों के बीच सोमवार की देर रात सासाराम में अपराधियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. रोहतास जिले के नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज इलाके में तीन बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलरी कारोबारी अशोक सोनी और उनके 12 वर्षीय बेटे राजवीर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
Bihar : छपरा में गैस सिलेंडर फटा, 9 लोग झुलसे, 1 की दर्दनाक मौत!
घटना उस वक्त हुई जब कारोबारी परिवार दुकान में लक्ष्मी-गणेश की पूजा कर रहा था. गोली लगने से अशोक सोनी के सीने में गंभीर चोट आई जबकि राजवीर के पैर में गोली लगी. आसपास के लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया.
अशोक सोनी को गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर किया गया है, जबकि राजवीर का इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है.
Bihar Election : तारिक अनवर ने जनसुराज छोड़ी, तेजप्रताप के पार्टी से लड़ेंगे चुनाव!
मौके से चार खोखा बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और अपराधियों की पहचान के लिए विशेष टीम गठित की गई है.
Bihar Election : एक उम्मीदवार गायब, दूसरा नॉमिनेशन कैंसिल… अब दानापुर में BJP और RJD आमने-सामने!
घायल की बेटी सौम्या सोनी ने बताया, हम लोग पूजा कर रहे थे, तभी तीन लोग बाइक से आए और फायरिंग करने लगे. पापा और भैया गिर पड़े. पूजा करा रहे पुजारी संतोष दुबे ने भी घटना की पुष्टि की और कहा, तीन युवक अचानक आए और बिना कुछ बोले गोलियां चला दीं.
Bihar : पटना में इंजीनियर के घर रेड, 7.56 लाख कैश और सोने-चांदी के गहने जब्त!
एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार ने कहा कि घटना की गहन जांच जारी है और अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द होगी. दीपावली की रात जहां सासाराम रोशनी से जगमगा रहा था, वहीं फजलगंज की इस गोलीबारी ने पूरे इलाके को दहशत और सन्नाटे में डुबो दिया.