उत्तर प्रदेश के सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात दो बच्चों की मामी ने अपने भांजे के प्यार में पुलिस चौकी में अपनी कलाई काट ली। इस घटना से चौकी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल महिला को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर किया गया है। भाई दूज 2025: बहन के लिए ये खास गिफ्ट अभी से बुक करें!
कुतुबनगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है। दिल्ली की रहने वाली पूजा मिश्रा का विवाह करीब 9 साल पहले गाजियाबाद निवासी ललित कुमार मिश्रा से हुआ था। उनके दो बच्चे वंश (7) और अंश (6) है। बताया जाता है कि ललित ने अपने काम में मदद के लिए अपने भांजे आलोक मिश्रा निवासी पिसावा को कुछ समय पहले अपने साथ बुलाया था। इसी दौरान पूजा और आलोक के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गए।
Bihar Election : एक उम्मीदवार गायब, दूसरा नॉमिनेशन कैंसिल… अब दानापुर में BJP और RJD आमने-सामने!
बताया जाता है कि बातचीत के दौरान जब आलोक ने पूजा से रिश्ता तोड़ने से इंकार किया, तो आक्रोश में आकर पूजा ने अपने पास रखे ब्लेड से अपनी कलाई काट ली। यह देखकर चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी और लोग घबरा गए। तुरंत ही उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, महिला की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
आलोक के दूर होने के बाद पूजा फिर से उसके संपर्क में आने की कोशिश करने लगी। जब आलोक ने संबंध खत्म करने की बात कही तो पूजा भी सीतापुर पहुंच गई और पुलिस चौकी में दोनों के बीच विवाद सुलझाने के लिए बातचीत बुलाई गई।
जब पति ललित को इस बात की जानकारी हुई तो उसने आलोक को घर से निकाल दिया। इसके बाद पूजा अपने दोनों बच्चों को छोड़कर आलोक के साथ बरेली चली गई, जहां दोनों करीब सात महीने तक साथ रहे। आलोक वहां ऑटो चलाकर गुज़ारा करता था। समय बीतने के साथ दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ गया और आलोक पूजा को छोड़कर अपने पैतृक गांव आ गई.
रिपोर्ट-आशीष निषाद, सहारा समय