Advertisement

Bihar Election : RJD ने अनीता देवी को उतारा, रोते इरफान को मिला टिकट!

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन खत्म होने के बाद भी महागठबंधन में सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान नहीं हो सका है. नतीजा यह हुआ कि पहले फेज की 121 सीटों में से 10 सीटों पर महागठबंधन के ही उम्मीदवार आमने-सामने हैं.

Bihar Election : अब बिहार में कानून का राज और विकास का उजाला, नीतीश की जगदीशपुर में जनसभा!

राजद ने नवादा जिले के वारिसलिगंज से बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी को उम्मीदवार बनाया है. शुक्रवार देर रात तेजस्वी यादव ने अनीता देवी को पार्टी का सिंबल सौंपा. वहीं, कांग्रेस ने इस सीट से पहले ही मंटन सिंह को मैदान में उतार दिया था, जिससे यहां सीधा महागठबंधन बनाम महागठबंधन की लड़ाई बन गई है.

Bihar Election : बेगुसराय में बोगो सिंह का इबादत करने का वीडियो वायरल, बीजेपी ने साधा निशाना!

वहीं, कसबा विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में मो. इरफान आलम के सिसकते हुए वीडियो वायरल हुए थे. अब कांग्रेस ने उन्हें टिकट दे दिया है. पार्टी ने यहां से चार बार के सिटिंग एमएलए आफाक आलम का टिकट काटकर पप्पू यादव के करीबी इरफान आलम को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि कांग्रेस की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर फोटो जारी कर इसकी पुष्टि कर दी.

Bihar Election : पूर्णिया से लेशी सिंह ने किया नामांकन, जनता सेवा और विकास को बताया अपना मिशन!

पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म हो गई. इस फेज में कुल 121 सीटों पर चुनाव होना है, लेकिन महागठबंधन के 125 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया. इनमें राजद के 72, कांग्रेस के 24, लेफ्ट के 21, वीआईपी के 6, और IIP के 2 उम्मीदवार शामिल हैं.

Bihar Election : बिना अनुमति उतरी हेलीकाप्टर तो दर्ज हुई FIR, पर पुलिस और मजिस्ट्रेट बन गए स्टार!

पिछले 8-10 दिनों से पटना से लेकर दिल्ली तक महागठबंधन की बैठकें चल रही थीं, लेकिन किसी नतीजे पर सहमति नहीं बन सकी. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने रूठे नेताओं को फोन कर मनाने की कोशिश की, मगर सफलता नहीं मिली. आखिर में बिना किसी औपचारिक लिस्ट के ही टिकट और सिंबल बांटे गए, और उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया.