बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मुंगेर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. मुफ्फसिल थाना पुलिस की कार्रवाई में उनके कब्जे से सात पिस्टल, छह अतिरिक्त मैगजीन और 1,92,000 रुपए नकद बरामद हुए.
Bihar Election : मोतिहारी में दीया कुमारी ने महागठबंधन को बताया बिहार की बिमारी!
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मिर्जापुर बरदह निवासी मोहम्मद शाहिद उर्फ़ बब्लू अपने घर में हथियार रखकर तस्करी कर रहा है. इसके बाद सदर डीएसपी अभिषेक आनंद, मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष विपिन सिंह और डीआईयू की टीम ने मिलकर शाहिद के घर पर छापेमारी की.
Bihar Election : जमालपुर बना चुनावी ‘हॉट सीट’, ललन सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर!
पुलिस ने छापेमारी के दौरान बेड के नीचे छिपाई गई सात पिस्टल और छह मैगजीन बरामद की. साथ ही पहले बेचे गए हथियारों से आए 1,92,000 रुपए नकद भी पुलिस ने जब्त किए. पूछताछ में पता चला कि शाहिद अपने गांव के मोहम्मद शहादत से हथियारों की फिनिशिंग और स्टार लगवाता था, जिसे बाद में 25,000 रुपए प्रति पिस्टल के हिसाब से बेचा जाता था. शाहादत को भी गिरफ्तार किया गया.
एसपी ने कहा कि चुनाव के दौरान अवैध हथियारों की बिक्री को बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस हर समय निगरानी में है. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
Bihar Election : बिना अनुमति उतरी हेलीकाप्टर तो दर्ज हुई FIR, पर पुलिस और मजिस्ट्रेट बन गए स्टार!
मुंगेर पुलिस की इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि चुनाव के बीच सुरक्षा और कानून व्यवस्था को गंभीरता से लिया जा रहा है. इस गिरफ्तारी से न केवल अवैध हथियारों की आपूर्ति पर रोक लगेगी बल्कि जनता के बीच सुरक्षा और भरोसा भी बढ़ेगा.
मनीष कुमार, मुंगेर.