बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी और पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने बक्सर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान आनंद मिश्रा ने कहा कि बक्सर सेवा, समर्पण और संघर्ष की धरती रही है. उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बक्सर की जनता ने हमेशा ईमानदारी और सेवा को सम्मान दिया है.
Bihar Election : अशोक चौधरी ने महागठबंधन पर कसा तंज, कहा – तेल और पानी जैसा गठबंधन!
आनंद मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह चुनाव बक्सर के सुनहरे भविष्य के लिए है. उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वे बक्सर को विकास, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा के नए आयाम पर ले जाने का संकल्प रखते हैं.
Bihar Election : मोतिहारी में दीया कुमारी ने महागठबंधन को बताया बिहार की बिमारी!
उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि बक्सर की जनता की भलाई और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी जाएगी. उनका कहना था कि प्रत्येक क्षेत्र में जनता की समस्याओं का समाधान और नीतिगत सुधार सुनिश्चित किया जाएगा.
Bihar Election : जमालपुर बना चुनावी ‘हॉट सीट’, ललन सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर!
नामांकन के दौरान BJP कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बड़ी संख्या मौजूद रही, जिन्होंने आनंद मिश्रा का फूल-मालाओं और जयकारों के साथ स्वागत किया. प्रशासन ने भी नामांकन केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए थे ताकि प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.
बक्सर विधानसभा में आगामी चुनाव 2025 में आनंद मिश्रा की यह एंट्री क्षेत्र के राजनीतिक परिदृश्य को और भी दिलचस्प बनाएगी.
धीरज कुमार, बक्सर.