बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन के अंतिम दिन छपरा में राजनीतिक हलचल चरम पर रही. कई चर्चित चेहरे अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन करने पहुंचे. इसके चलते कलेक्ट्रेट परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पुलिस को कई बार मोर्चा संभालना पड़ा.
Bihar Election : सहरसा में नामांकन का आखिरी दिन! सभी दावेदार मैदान में, जनता का समर्थन किसके साथ?
मांझी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह ने जदयू के प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. छपरा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार छोटी कुमारी और बनियापुर सीट से पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई केदारनाथ सिंह ने भाजपा के टिकट पर पर्चा भरा.
Bihar Election : मोतिहारी में दीया कुमारी ने महागठबंधन को बताया बिहार की बिमारी!
एकमा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने नामांकन दर्ज किया. मरहौरा विधानसभा से जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने निर्दलीय पर्चा भरा क्योंकि यह सीट लोजपा के रामविलास को दी गई थी.
Bihar Election : जमालपुर बना चुनावी ‘हॉट सीट’, ललन सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर!
सबसे ज्यादा भीड़ छपरा विधानसभा सीट पर राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव के नामांकन के दौरान रही. हजारों समर्थक उनके साथ मौजूद थे. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस कई बार प्रयास करती रही, लेकिन समर्थक हटने को तैयार नहीं थे. नामांकन से पहले खेसारी लाल यादव भावुक नजर आए और मरहौरा विधायक जितेंद्र राय के गले लगकर रो पड़े. जितेंद्र राय ने उन्हें माथे पर हाथ फेर कर सांत्वना दी.
इस अवसर पर छपरा की जनता ने अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के समर्थन में जोरदार उत्साह दिखाया. नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी उम्मीदवारों ने विकास, रोजगार और क्षेत्रीय कल्याण के मुद्दों को प्राथमिकता देने की बात कही.
पंकज श्रीवास्तव, छपरा.