Advertisement

त्योहार से पहले सुरक्षा सतर्क, फूड विभाग ने पकड़ा मिलावटी मावा और पनीर

त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद का खाद्य विभाग मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ा अभियान चला रहा है. दीपावली से पहले 8 अक्टूबर से जारी इस अभियान में अब तक विभाग ने कई बड़ी कार्रवाई की है.

खाद्य विभाग की टीम ने 66 फूड सामग्रियों के सैंपल लिए हैं, 13 कुंतल मिलावटी फूड आर्टिकल सीज किए हैं और 28 क्विंटल मावा-पनीर को नष्ट किया है। इन सामग्रियों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.

दौड़-धूप और छापेमारी
दो दिन पहले ही टीम ने 15 कुंतल मिलावटी पनीर को गड्ढे में दबाकर नष्ट किया था. आज भी बुढ़ाना और आसपास के आधा दर्जन गांवों में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की और सैंपलिंग की, इस कार्रवाई ने मिलावटखोरों में हड़कंप मचा दिया है.

खाद्य अधिकारी का बयान
फ़ूड अधिकारी अर्चना धीरान ने बताया कि दीपावली और भाईदूज के समय मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है. इस कारण खोया, पनीर और अन्य फूड आइटम में मिलावट की संभावना बढ़ जाती है, ऐसे में विभाग लगातार अभियान चला रहा है और जगह-जगह प्रवर्तन कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अभी तक इस अभियान के दौरान 66 सैंपल लिए गए हैं, 13 कुंतल मिलावटी फूड सीज किए गए हैं, और 28 क्विंटल मावा-पनीर नष्ट किया गया है. इसकी कुल कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है.

रिपोर्ट- अनमोल कुमार मुजफ्फरनगर

ये भी पढ़े- मुरादाबाद: मंडलायुक्त की सख्त कार्रवाई, 7 अधिकारियों के वेतन रोके गए!